मंगलवार , मई 07 2024 | 08:57:59 PM
Breaking News
Home / रीजनल / राजस्व मंत्री ने भीलवाड़ा में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण
Revenue Minister inspected dearness relief camp in Bhilwara

राजस्व मंत्री ने भीलवाड़ा में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Revenue Minister Ramlal Jat) ने शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के सेणुन्दा तथा महुआ कलां में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। राजस्व मंत्री जाट ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर राहत पहुंचाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विकास को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका लाभ आमजन को निरंतर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने हेतु राहत कैम्प प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर आमजन को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के साथ ही प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।

Check Also

Manoj Bajpayee associated with Nand Ghar movement

नंद घर आंदोलन से जुड़े मनोज बाजपेयी

मुंबई. देश भर में 14 लाख आंगनवाड़ियों में आमूल बदलाव लाने से उद्देश्य से नंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *