बुधवार, मई 15 2024 | 07:18:50 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / क्रेडराइट ने जुटाई फंडिंग

क्रेडराइट ने जुटाई फंडिंग

मुंबई. दुनिया की अग्रणी निवेशक कंपनी एक्सियन वेंचर लैब और योअरनेस्ट ने हैदराबाद बेस्ड फिनटेक स्टार्टअप क्रेडराइट में 9 करोड रुपए का निवेश किया है। यह एक डेटा संचालित लेंडिंगप्लेटफॉर्म है, जो एमएसएमई को क्रेडिट प्रदान करता है। क्रेडराइट के को-फाउंडर नीरज बंसल ने बताया कि क्रेडराइट का लक्ष्य अगले 15 महीनों के दौरान 100 करोड रुपए वितरित करने का है।
एक्सियन के प्रेसीडेंट और सीईओ माइकल श्लेन ने कहा, ‘भारत में लाखों ऐसे एमएसमएई हैं जो वित्तीय सेवाओं से वंचित हैं और अब क्रेडराइट के इनोवेटिव नए मॉडल और अक्सर उपेक्षित छोड दिए जाने वाले डेटा के इस्तेमाल से छोटे कारोबारियों को आगे बढने में बहुत मदद मिलेगी।

Check Also

भारत में आर्थिक वृद्धि के लिए आरएंडडी निवेश को प्राथमिकता दी जानी चाहिए – तरुण मेहता

नई दिल्ली : हाल ही में अपने एक ट्वीट में एथर एनर्जी के सीईओ, तरुण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *