गुरुवार , मई 02 2024 | 02:42:55 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / होंडा ने लॉन्च की पांचवीं पीढ़ी की नई होंडा सिटी
Honda launches fifth generation new Honda City

होंडा ने लॉन्च की पांचवीं पीढ़ी की नई होंडा सिटी

जयपुर। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने बुधवार को अपनी बहु-प्रतीक्षित नई पांचवीं पीढ़ी की Honda City को भारत में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 10 लाख 89 हजार 900 रुपए से 14 लाख 64 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली ) है। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष गाकू नाकानिशी ने कहा कि New Honda City को भारत, आसियान देशों और अन्य बाजारों में लोगों की Driving जरूरतों और जीवनशैली के लिए किए गए गहन बाजार सर्वेक्षण के बाद तोचिगी, जापान में स्थित होंडा खोज एवं अनुसंधान सेंटर में विकसित किया गया है।

Honda City के फीचर्स

New Honda City 4549 एमएम लंबाई और 1748 एमएम चौड़ाई के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ी सेडान है। नए मॉडल की ऊंचाई 1489 एमएम और व्हीलबेस 2600एमएम का है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री)  राजेश गोयल ने कहा कि 5वीं पीढ़ी के साथ, हमने इंटेलीजेंट, कॉन्फीडेंट और सुरक्षित उपस्थिति को और बढ़ाया है। यह Alexa Remote के साथ आने वाली भारत की First Connected car है। नई कार टेलीमेटिक्स कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) के साथ होंडा कनेक्ट की 5 साल के फ्री सब्सक्रिप्शन और 32 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ सभी ग्रेड्स में स्टैंडर्ड पेशकश के साथ उतारी गई है।

Check Also

Realme Narzo series expanded, fastest smartphone in the segment at Rs 10999, Realme Narzo 70 Series 5G introduced

रियलमी नार्ज़ो श्रृंखला का विस्तार, 10999 रुपये में सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन, रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी पेश

रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी 12,000 रुपये से कम मूल्यवर्ग में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *