सोमवार , अप्रेल 29 2024 | 12:29:40 PM
Breaking News
Home / बाजार / पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों का नुकसान 2021-22 में घटकर 17 फीसदी पर
Loss of power distribution companies to come down to 17 per cent in 2021-22

पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों का नुकसान 2021-22 में घटकर 17 फीसदी पर

नई दिल्ली. सरकार के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों (power distribution companies) (DISCOMS)  की स्थिति में सुधार के लिये उठाये गये कदमों का असर दिखने लगा है। डिस्कॉम का कुल तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान 2021-22 में घटकर 17 प्रतिशत पर आ गया जो इससे बीते वित्त वर्ष में 22 प्रतिशत था। बिजली मंत्रालय (ministry of power) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार

कुल तकनीकी और वाणिज्यिक (एटी एंड सी) नुकसान में कमी से वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होता है। इससे वे वितरण प्रणाली का रखरखाव बेहतर तरीके से कर सकती हैं और जरूरत के अनुसार तथा उपभोक्ताओं के लाभ में बिजली खरीद कर सकती हैं। बयान के अनुसार, एटीएंडसी नुकसान में कमी से आपूर्ति की औसत लागत (एसीएस) और हासिल होने लायक औसत राजस्व (एआरआर) के बीच अंतर कम हुआ है। सब्सिडी प्राप्ति के आधार पर एसीएस-एआरआर के बीच अंतर 2020-21 में 69 पैसे प्रति किलोवॉट था जो 2021-22 में कम होकर 22 पैसे किलोवॉट हो गया। इसमें नियामकीय आय और उदय योजना के तहत अनुदान शामिल नहीं है।

Check Also

पिछली तिमाही और छमाही के लिए आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के वित्तीय परिणाम घोषित

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के लिए अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *