रविवार , अप्रेल 28 2024 | 05:01:14 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जानिए कार्डियक अरेस्ट से जुड़ी ध्यान रखने वाली बातें
Choreographer Saroj Khan died of heart attack, know the things related to cardiac arrest

कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जानिए कार्डियक अरेस्ट से जुड़ी ध्यान रखने वाली बातें

जयपुर। दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान (Choreographer Saroj Khan) का 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से 2 जुलाई की रात देहांत हो गया. मशहूर सरोज खान (Choreographer Saroj Khan) बॉलीवुड के पहली ऐसी कोरियोग्राफर (Choreographer) थी , जिन्होंने प्रोफेशनली इस फील्ड में कदम रखा और सफलता भी अर्जित की. उन्होंने लगभग 2000 से ज्यादा फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ किए हैं. आइए, आज हम जानते हैं दिल की बीमारी से जुड़ी कुछ बातें…

20 जून को हॉस्पिटल में कराया था भर्ती

सरोज खान (Choreographer Saroj Khan) को उनके फैंस और स्टार मास्टरजी कहकर बुलाते थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद  20 जून को उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तभी से फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे, लेकिन वह फिर कभी घर वापस नहीं (Choreographer Saroj Khan Death) लौट सकी.

कोरोना रिपोर्ट आई थी नेगेटिव

सूत्रों के मुताबिक, सरोज खान (Choreographer Saroj Khan) डायबिटीज और अन्य बीमारियों से जूझ रही थीं. उनकी 24 जून को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 2 जुलाई की रात कोरियोग्राफर को दिल का दौरा पड़ा. इसका मतलब होता है कि कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) में हार्ट फंक्शन का अचानक और अप्रत्याशित रुप से बंद हो जाना. ऐसे में व्यक्ति श्वास और चेतना खो देता है. सरल शब्दों में, कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) के दौरान हृदय अचानक काम करना बंद कर देता है और अक्सर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.

कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के बीच अंतर

कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) और हार्ट अटैक (Heart attack) के बीच बहुत से लोग भ्रमित हो जाते हैं. अंतर यह है कि दिल के दौरे में, धमनियां अवरुद्ध होती हैं जो शरीर में ऑक्सीजन के नियमित प्रवाह की अनुमति नहीं देती हैं . दिल का दौरा अचानक हो सकता है और चुपचाप घंटों तक भी रह सकता है.

Check Also

jiocinema-brings-global-to-local-watch-house-of-the-dragon-oppenheimer-and-other-series-in-your-own-language-at-just-rs-29-per-month

जियोसिनेमा ग्लोबल को लोकल में लाता है: हाउस ऑफ द ड्रैगन, ओपेनहाइमर और अन्य सीरीज़ को अपनी भाषा में देखें, मात्र 29 रुपये प्रति माह पर

मात्र 29 रुपये प्रति माह विशेष शुरुआती कीमत में कोई भी एक डिवाइस और फैमिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *