रविवार, मई 12 2024 | 03:46:40 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ने फिजिकल सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स की रेंज का किया विस्तार, राजस्थान में लॉन्च ‘स्मार्टफॉग’ और ‘एक्यूगोल्ड’ प्रोडक्ट
Godrej Security Solutions expands range of physical security products, launches 'SmartFog' and 'AccuGold' products in Rajasthan

गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ने फिजिकल सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स की रेंज का किया विस्तार, राजस्थान में लॉन्च ‘स्मार्टफॉग’ और ‘एक्यूगोल्ड’ प्रोडक्ट

ब्रांड की अनूठी पहल ‘सिक्योर 4.0’ के तहत लॉन्च किए गए ‘स्मार्टफॉग’ और ‘एक्यूगोल्ड’- वित्तीय संस्थानों और ज्वैलर्स कम्युनिटी के लिए बेहतरीन इनोवेशन

जयपुर. गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी और गोदरेज एंड बॉयस (Godrej And Boyce) की एक इकाई  गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस (Godrej Security Solutions) ने आज जयपुर, राजस्थान में आयोजित अपने इवेंट ‘सिक्योर 4.0’ में अपने नवीनतम इनोवेशन ‘स्मार्टफॉग’ और ‘एक्यूगोल्ड’ लॉन्च किए। ‘स्मार्टफॉग’ एक शक्तिशाली फॉगिंग सुरक्षा प्रणाली है जो अपने ट्रैक में घुसपैठियों को रोकने में सक्षम है, जबकि ‘एक्यूगोल्ड’ गहनों को नुकसान पहुंचाए बिना उच्चतम सटीकता के साथ सोने की शुद्धता निर्धारित करने के लिए सुसज्जित है। ये दोनों इनोवेशन फिजिकल सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स की अपनी रेंज को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इस तरह ब्रांड संस्थागत सुरक्षा के क्षेत्र में अन्य कंपनियों की तुलना में अग्रणी के रूप में स्थापित होता है। गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ऐसी तकनीक और उत्पादों के माध्यम से वित्तीय संस्थानों और आभूषण क्षेत्र की सुरक्षा तकीनीक को बदलने के लिए प्रयास कर रहा है।

तिजोरियों और मजबूत कमरे के दरवाजों के भंडारण की भारी मांग

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखाओं और ग्रामीण ग्राहकों को लक्षित करने वाले निजी बैंकों की बढ़ती उपस्थिति ने पूरे भारत में बैंकिंग कारोगार में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके अलावा, स्वर्ण और कीमती पत्थरों के आभूषणों का
निर्माण केंद्र होने के कारण जयपुर में सोने के आभूषण बनाने वाली इकाइयों में सोने और अन्य कीमती सामान को रखने के लिए तिजोरियों और मजबूत कमरे के दरवाजों के भंडारण की भारी मांग है। इसके अलावा, अपराध दर में लगातार वृद्धि को देखते हुए जौहरियों के बीच उच्च श्रेणी की तिजोरियों और दरवाजों और तकनीकी रूप से उन्नत सुरक्षा प्रणालियों के संबंध में जागरूकता नजर आने लगी है।

राजस्व में 25 प्रतिशत की अपेक्षित वृद्धि की उम्मीद

‘स्मार्टफॉग’ और ‘एक्यूगोल्ड’ की लॉन्चिंग के अवसर पर गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के बिजनेस हेड श्री पुष्कर गोखले ने कहा, ‘‘गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर इनोवेशन करने और पहले से अधिक प्रभावी समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले कुछ वर्षों में, हमने भारत भर में सुरक्षा संबंधी फिजिकल प्रोडक्ट्स को लेकर अच्छी मांग दर्ज की है। इसे देखते हुए हम
संस्थागत सुरक्षा खंड में अपने फिजिकल प्रोडक्ट्स की रेेंज को और व्यापक बना रहे हैं। अभी हम शुरुआती चरण में हैं, लेकिन हमारे रोड शो और प्रदर्शनों के दौरान हमें मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम अगले 2 वर्षों
में 5000 इकाइयों (दोनों उत्पादों के लिए) की वार्षिक बिक्री और राजस्व में 25 प्रतिशत की अपेक्षित वृद्धि की उम्मीद करते हैं।

Check Also

IPO of equity shares of Aadhar Housing Finance Limited to open on May 8

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के इक्विटी शेयरों का आईपीओ 8 मई को खुलेगा

जयपुर. आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (“कंपनी”) ने बुधवार, 8 मई, 2024 को अपने इक्विटी शेयरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *