शुक्रवार, मई 17 2024 | 12:15:22 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एचडीएफसी बैंक की जयपुर में मोबाइल एटीएम सेवा
HDFC Bank Mobile ATM Service in Jaipur

एचडीएफसी बैंक की जयपुर में मोबाइल एटीएम सेवा

जयपुर। कोविड़-19 महामारी के मद्देनजर एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को जयपुर शहर में मोबाइल ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की स्थापना करने की घोषणा की। इस मोबाइल एटीएम के कारण ग्राहकों एवं अन्य लोगों को नकदी निकालने के लिए ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, यह उनकी आवासीय बस्तियों के आस-पास ही खड़े रहेंगे। जयपुर शहर से पहले बैंक इस प्रकार के एटीए स पूरे मु बई, नई दिल्ली, इलाहाबाद, कोय बटूर, चण्डीगढ़, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और बंगलूरू में स्थापित कर चुका है।

मोबाइल एटीएम सुबह 10 से शाम 5 बजे करेंगे कवर

एचडीएफसी बैक के ब्रांच बैंकिंग हेड राजस्थान जसमीत सिंह ने बताया कि इस एटीएम की तैनातगी के स्थान का निर्णय स्थानीय नगर निगम से परामर्श के बाद पूरे जयपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। यह मोबाइल एटीएम एक विशिष्ट समय के दौरान अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इस अवधि के दौरान मोबाइल एटीएम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 3 से 5 स्थानों को कवर करेंगे। इन मोबाइल एटीएम में कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एटीएम और स्वच्छता के लिए कतार में रहते हुए सोश्यल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के संदर्भ में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

Check Also

Daikin Japanese Institute of Manufacturing Excellence (DJIME) starts the admission process for Field Technicians and Front Line Engineers in Neemrana, Rajasthan

डाइकिन जापानीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस (डीजेआईएमई) ने राजस्थान के नीमराना में फील्ड तकनीशियन और फ्रंट लाइन इंजीनियरों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की

नीमराना. डाइकिन जापानी विनिर्माण उत्कृष्टता संस्थान (Daikin Japanese Institute of Manufacturing Excellence) (डीजेआईएमई) ने महत्वाकांक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *