रविवार , अप्रेल 28 2024 | 10:24:59 AM
Breaking News
Home / रीजनल / महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार का सराहनीय कदम – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
Inflation Relief Camp is a commendable step of the State Government - Social Justice and Empowerment Minister

महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार का सराहनीय कदम – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

महंगाई राहत कैम्प का अलवर में किया अवलोकन

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie) ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनसे आमजन को जोडकर लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार का सराहनीय कदम है। आमजन को महंगाई के दौर में राहत देने के उद्देश्य से प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें दस योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत दी जा रही है। मंत्री जूली सोमवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव जाजोर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान के अवलोकन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए इस कदम से आमजन को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना से 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने प्रारम्भ हो चुके हैं। इसी प्रकार शेष 9 योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों को सीधे दिया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 30 जून तक आयोजित होने वाले इन महंगाई राहत कैम्पों में आमजन को जागरूक कर प्रमुख दस योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ दिलवाने की दिशा में कार्य करें। कोई भी व्यक्ति दस योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी भी महंगाई राहत कैम्प में कहीं भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। उन्होंने कहा कि बचत, राहत, बढ़त व सुशासन को साकार करते हुए राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैम्प के लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।

Check Also

राज्यपाल ने सरदार पटेल का किया भावभरा स्मरण

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राजभवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *