शनिवार , मई 11 2024 | 07:36:11 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज ने लॉन्च की कई गाड़ियां

ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज ने लॉन्च की कई गाड़ियां

नई दिल्ली| लग्जरी कार बाजार में अपनी दमदार भूमिका बनाए रखते हुए देश के सबसे बड़े लग्जरी कार ब्रांड, मर्सिडीज-बेंज ने 15वें आटो एक्सपो 2020 में कई नई गाड़ियाँ प्रदर्शित की हैं। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में दुनिया के सबसे तेज सीरीज प्रोडक्शन फोर डोर कूपे और भारत में अब तक के सबसे तेज, एएमजी जीटी 63एस 4एमएटीआईसी 4 डोर कूपे को लान्च (AMG GT63 S4 MATIC 4 Door Coupe Launched) किया है। एक्सपो में मर्सिडीज-बेंज ने बहुप्रतीक्षित एएमजी ए35 4एम लिमोसिन को प्रदर्शित किया।

ये हैं फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज ने इस खास माडल के प्रति पूरी तरह से नया एप्रोच अपनाया है। मर्सिडीज-बेंज ने स्पोर्टी एवं स्टायलिश लग्जरी एसयूवी, न्यू जीएलए भी प्रदर्शित की, जिसका वल्र्ड प्रीमियर दिसंबर 2019 में था। 15वें आटो एक्सपो में अत्याधुनिक जीएलई ‘हिप-हाॅप’ को भी प्रदर्शित किया गया। यह हर तरह की सुविधा से लैस है और मल्टीमीडिया सिस्टम से सुसज्जित है। यह टच एवं एआई-आधारित वायस कंट्रोल से भी सुसज्जित है, जो बेजोड़ शहरी एवं आॅफ-रोड एसयूवी अनुभव प्रदान करता है।

भारत मर्सिडीज-बेंज के लिए उभरता बाजार रहा

मर्सिडीज-बेंज कार्स के हेड आफ ओवरसीज रिजन मैथियस ल्यूर ने कहा कि भारत मर्सिडीज-बेंज के लिए एक महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार रहा है और थ्री पॉइंटेड ने ग्राहकों का शुद्ध विश्वास अर्जित किया है जो एक मौलिक रूप से मजबूत ब्रांड की पहचान है। मर्सिडीज-इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि यह देश के मोटर वाहन क्षेत्र की क्षमता में हमारे विश्वास का संकेत है। एक ग्राहकोन्मुखी ब्रांड के रूप में, इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मौजूदा व संभावित दोनों ही तरह के हमारे ग्राहकों तक पहुंच पाना हमारे लिए बेहद संतोषजनक और लाभदायक है और इसके जरिए हम उन्हें दिखा सकेंगे कि वर्ष 2020 में उनके लिए हमारे पास क्या है।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *