शुक्रवार, मई 17 2024 | 03:49:26 PM
Breaking News
Home / रीजनल / एक महीने में जयपुर में जारी हुए 41 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड
More than 41 lakh guarantee cards issued in Jaipur in a month

एक महीने में जयपुर में जारी हुए 41 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड

जयपुर। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप के आयोजन को एक महीना पूरा हो गया है। विगत एक महीने में महंगाई राहत कैंप का जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स एवं समर्थन मिला है। रोजाना लाखों लोग कैंप में राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

अब तक 41 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 41 लाख 1 हजार 40 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 96 हजार 267, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 लाख 92 हजार 873, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 लाख 92 हजार 873, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 64 हजार 765, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 94 हजार 339 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4 लाख 23 हजार 790, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 20 हजार 913, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 16 हजार 833, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 73 हजार 64, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 24 हजार 823 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

मंगलवार को वितरित किये गए 76 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 76 हजार 848 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 10 हजार 61, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 14 हजार 181, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 14 हजार 181, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 359, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 12 हजार 772 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10 हजार 463, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 3 हजार 953, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5 हजार 747, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 992, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 139 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

24 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप

पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा – निवारू संगानेर – देहमीकलां
फागी – लसाड़िया माधोराजपुरा – बीची
मौजमाबाद – सेवा दूदू – गैजी
सांभरलेक – रोजड़ी किशनगढ़ रेनवाल – खेड़ी मिलक
जोबनेर – करणसर गोविन्दगढ़ – तिगरिया
चौमूं – अमरपुरा जालसू – दुर्गा का बास
बस्सी – टहटड़ा तूंगा – हिम्मतपुरा
जमवारामगढ़ – रूपवास आंधी – डगोता
शाहपुरा – धवली विराटनगर – बीलवाड़ी
पावटा – टसकोला कोटपूतली – खेड़ानिहालपुरा

24 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप

नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल

बगरू 11 सोहन सेठ की धर्मशाला, मांग्यावाली कोठी, बगरू
बस्सी 35 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा चक
चौमूं 24,25 राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावला चौक
किशनगढ़ रेणवाल 13 नगर पालिका कार्यालय
जोबनेर 11 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 11 राजकीय विद्यालय, ढाणी कारीगरन, फुलेरा
सांभरलेक 11 महावीर वाटिका चौबदारों का मोहल्ला, सांभर लेक
शाहपुरा 17 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 13,14 नगर पालिका कार्यालय, विराटनगर
नरायणा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक
पावटा प्रागपुरा पंचायत भवन, प्रागपुरा
कोटपूतली मोहनपुरा पंचायत भवन
चाकसू 19,20 सरकारी हॉस्पिटल के पास, चाकसू

Check Also

13th edition of GITB Expo to be organized at JECC till 7th May

जेईसीसी में 7 मई तक जीआईटीबी एक्सपो के 13वें संस्करण का आयोजन

50 से अधिक देशों के लगभग 250 एफटीओ और बड़ी संख्या में भारतीय विक्रेताओं के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *