शुक्रवार, मई 17 2024 | 01:05:13 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ये जिला बना 5जी कवरेज वाला पहला शहर, 4जी से 100 गुना तक तेज होगी स्पीड

ये जिला बना 5जी कवरेज वाला पहला शहर, 4जी से 100 गुना तक तेज होगी स्पीड

बीजिंग. चीन के शहर शंघाई ने दावा किया कि वह 5जी कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला विश्व का पहला जिला बन गया है। 5जी अगली पीढ़ी की सेल्यूलर प्रौद्योगिकी है जो 4जी की तुलना में 10 से 100 गुणा तेज डाउनलोड स्पीड देता है। चीन 5जी के मामले में अमेरिका समेत दुनिया से आगे निकलने की जद्दोजहद में लगा है। चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के अनुसार शंघाई ने 5जी कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला विश्व का पहला जिला बनने का दावा किया है। खबर के अनुसार 5जी नेटवर्क के परीक्षण को चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल का समर्थन प्राप्त था। इसका आधिकारिक परिचालन शंघाई के हांगकोउ में शनिवार को शुरू किया गया। पूरी तरह से कवरेज सुनिश्चित करने के लिये वहां पिछले तीन महीने से 5जी बेस-स्टेशन लगाये जा रहे थे। चाइना डेली ने कहा कि शंघाई के वाइस-मेयर वु क्विंग ने पहले 5जी फोल्डेबल फोन हुवावे मेट एक्स से 5जी पर पहला वीडियो कॉल किया। उसने कहा कि पूरी तरह से परिचालन शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ता बिना सिमकार्ड बदले 5जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे।  4जी के बाद अब दुनियाभर में 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है। चीन ने इस क्रम में आगे बढ़ते हुए 5जी टेस्ट कर लिया है। इससे पहले हुवावे ने अपना 5जी डिवाइस मेट एक्स मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। इसके अतिरिक्त सैमसंग भी अपना 5जी डिवाइस लाने की तैयारी में है, जिसे जल्द ही साउथ कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *