मंगलवार, मई 21 2024 | 10:39:06 PM
Breaking News
Home / बाजार / पेटीएम की कॉन्टैक्टलेस इन-स्टोर ऑर्डरिंग सेवा
Paytm's contactless in-store ordering service

पेटीएम की कॉन्टैक्टलेस इन-स्टोर ऑर्डरिंग सेवा

नई दिल्ली। भारत का प्रमुख डिजिटल वित्तीय सेवा प्रदाता प्लेटफॉर्म पेटीएम अब रेस्तरां में खाने के ऑर्डर को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इस व्यवसाय में प्रवेश कर रहा है। लॉकडाउन के बाद देश में खाने के ऑर्डर के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित प्रणाली की आवश्यकता होगी। इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने रेस्तरां और अन्य भोजनालयों के लिए ‘कॉन्टैक्टलेस इन-स्टोर ऑर्डरिंग’ की शुरुआत की है।

क्यूआर कोड को पेटीएम एप से स्कैन करके ऑर्डर

कंपनी ने इन रेस्तरांओं के लिए एक खास क्यूआर कोड विकसित किया है। ग्राहक इस क्यूआर कोड को पेटीएम एप से स्कैन करके मेनू देखने के अलावा तत्काल भोजन का ऑर्डर भी दे सकते हैं। इससे मेनू कार्ड को छूने की आवश्यकता नहीं होगी तथा वेटर के साथ संपर्क को भी कम किया जा सकेगा। खाने के ऑर्डर की यह व्यवस्था सभी भुगतान प्रणालियों जैसे पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, नेट-बैंकिंग और कार्ड से जुड़ा है। पेटीएम एप पर दिए गए ऑर्डर का लाइव अपडेट भी प्राप्त किया जा सकता है। पहले चरण में कंपनी का लक्ष्य एक लाख से अधिक रेस्तरां को इस सेवा से जोडऩा है। यह कदम उन्हें कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए सामाजिक दूरी के आवश्यक प्रावधानों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

Check Also

Pipalco's Laman starts futures and options trading

पीपलको के लैमन ने शुरू की फ्यूचर्स एण्ड ऑप्शन्स ट्रेडिंग

प्लेटफॉर्म 1 साल के लिए ज़ीरो ब्रोकरेज और लाईफटाईम फ्री अकाउन्ट देता है Jaipur. पीपलको …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *