रविवार, मई 12 2024 | 08:14:57 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / रियलमी ने ऑलन्यू ‘रियलमी एक्स2’ लॉन्च किया

रियलमी ने ऑलन्यू ‘रियलमी एक्स2’ लॉन्च किया

नई दिल्ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने  ऑल न्यू पॉवरफुल स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 (Realme-launches-allnew-Realme-x2) लॉन्च किया तथा एन्ड्रॉयड के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स, रियलमी बड्स एयर के साथ अपने एक्सेसरी पोर्टफोलियो का विस्तार किया। ये उत्पाद ब्रांड के अग्रणी टेक लाईफस्टाईल ब्रांड होने का प्रमाण हैं, जिसका उद्देश्य ऐसे दमदार उत्पाद प्रदान करता है, जो युवाओं की जिंदगी बेहतर बनाएं।

रियलमी बड्स एयर ट्रूली वायरलेस

ब्रांड के सिद्धांत, ‘डेयर टू लीप’ के अनुसार, रियलमी बड्स एयर ट्रूली वायरलेस होने के कॉन्सेप्ट में अग्रणी हैं। रियलमी बड्स एयर में सुपर लो लेटेंसी कस्टम आर1 चिप और ब्लूटूथ 5.0 है, जिसके द्वारा ईयरबड्स एवं स्मार्टफोन के बीच तत्काल व स्थिर कनेक्शन स्थापित होता है। इसमें 12 मिमी का डाइनामिक बास बूस्ट ड्राईवर, 17 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक, एक्सेसिबल स्मार्ट कंट्रोल एवं एनवायरनमेंट न्वाईज़ कंट्रोल है। यह 3,999 रु. में उपलब्ध है तथा क्लासिक रियलमी कलर, यलो के साथ ब्लैक एवं व्हाईट में मिलेगा।

रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर सेल

जो लोग इंतजार करना नहीं चाहते, उनके लिए रियलमी ने वायरलेस ईयरबड्स की ‘हेट टू वेट’ सेल प्रस्तुत की है, जो आज रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर दोपहर 2ः00 बजे से शुरू होगी। रियलमी बड्स एयर की अगली सेल 23 दिसंबर, दोपहर 12ः00 बजे से रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर शुरू होगी तथा जल्द ही यह ऑफलाईन स्टोर्स पर भी मिलने लगेगा।

रियलमी एक्स2 के ये हैं फीचर्स

रियलमी एक्सटी के अपग्रेड, ऑल न्यू रियलमी एक्स2 (Realme-x2) में 8एनएम क्रायो ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 730जी के साथ 2.2गीगाहटर्ज़ सीपीयू है। इसमें चौथी जनरेशन का एआई इंजन और मशीन विज़न फंक्शन है। इसमें एड्रिनो 681जीपीयू का इन्हेंस्ड वर्ज़न है, जो शानदार गेमिंग के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

 रियलमी एक्स2 का ये है प्राइस

रियलमी इंडिया के सीईओ, माधव शेठ ने बताया, रियलमी एक्स2 (Realme-x2) में 4000एमएएच की बैटरी के साथ लो वोल्टेज एवं हाई करेंट 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 है, जिस वजह से यह सबसे तेज चार्ज होने वाला मिड-रेंज का स्मार्टफोन है। यह 3 वैरिएंट्स – 4जीबी$64जीबी, 6जीबी$128जीबी और 8जीबी$128जीबी में क्रमशः 16,999 रु., 18,999 रु. और 19,999 रु. में आएगा। यह तीन रंगों – पर्ल ग्रीन, पर्ल व्हाईट और पर्ल ब्लू में मिलेगा।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *