शनिवार , मई 11 2024 | 06:41:28 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ऑटो एक्सपो में इन दमदार बाइक्स का जलवा

ऑटो एक्सपो में इन दमदार बाइक्स का जलवा

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2020 में कई शानदार बाइक्स पेश की गईं हैं। देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-वीलर ब्रैंड हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल AE-47 शोकेस की है। जल्द ही यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक की कीमत 1.25-1.5 लाख के बीच हो सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है और इको मोड में सिंगल चार्ज पर यह बाइक 160 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। वहीं, पावर मोड में यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर चलेगी। हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 बाइक 4,000 W इलेक्ट्रिक मोटर से पावर्ड है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।

सुजुकी की ऑल-न्यू Katana

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने ऑटो एक्सपो में ऑल-न्यू Suzuki Katana पेश की है। 2020 सुजुकी Katana बाइक Suzuki GSX-S1000F पर बेस्ड है और 999cc इन-लाइन फोर-सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 10,000 rpm पर 147 bhp का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा, सुजुकी मोटरसाइकल ने 2020 Suzuki Gixxer और 2020 Suzuki Gixxer SF250 पेश की हैं। ये दोनों बाइक B6 इंजन के साथ आईं हैं। इन नई बाइक का डिजाइन और बॉडीवर्क इनके BS4 मॉडल जैसा ही है।

BS6 इंजन के साथ आईं यामाहा की बाइक्स

वहीं, यामाहा मोटर इंडिया ने MT-15, Fascino 125 और Ray-ZR को BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। BS6 इंजन के साथ आई 2020 Yamaha MT-15 के ब्लैक और ब्लू शेड्स की कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, नए ऑरेंज और वाइट कलर स्कीम की कीमत 1.4 लाख रुपये है। Yamaha Ray-ZR 125 नई ऑफरिंग है और इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 66,730 रुपये है। जबकि इस बाइक के डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 69,730 रुपये है। Ray-ZR स्ट्रीट रैली 125 FI की कीमत 70,730 रुपये है। ये सारी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *