मंगलवार, मई 14 2024 | 07:30:50 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / आप नवरात्र के व्रत में भी खा सकते हैं ये इडली, बनाने की विधि है बहुत ही आसान

आप नवरात्र के व्रत में भी खा सकते हैं ये इडली, बनाने की विधि है बहुत ही आसान

जयपुर। इडली का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है, हम आपको यहां एक ऐसी इडली बनाना बता रहे हैं जिसे नवरात्र के व्रत में भी खाया जा सकता है। इसे समा के चावल से तैयार किया जाता है, कुछ लोग इसे व्रत वाली इडली भी कहते हैं। इसे बनाने की विधि बहुत ही आसान है, आइए जानते हैं व्रत वाली इडली बनाने की विधि

सामग्री

समा के चावल – 250 ग्राम
साबूदाना – आधा कप
बेकिंग सोडा – 2 चुटकी
सेंधा नमक स्वादानुसार

विधि

व्रत वाली इडली बनाने के लिए सबसे पहले समा के चावल और साबूदाने को कुछ घंटों के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद इसे पानी से निकालकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इस पेस्ट में सेंधा नमक और बेकिंग पाउडर मिलाएं और सांचे में घोल डालकर इडली बनाकर तैयार कर लें। इसे आप नारियल की चटनी या हरे धनिए की चटनी के साथ खा सकते हैं।

Check Also

Paving the way for medical excellence, Maringo CIMS Hospital conducts Gujarat's first non-surgical double valve replacement

चिकित्सीय उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक नई राह दिखाते हुए, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल ने गुजरात के पहले नॉन-सर्जिकल डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट का किया संचालन

अहमदाबाद. मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल (Maringo CIMS Hospital) ने आज बड़े गर्व के साथ चिकित्सा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *