शनिवार, मई 18 2024 | 09:21:55 AM
Breaking News
Home / राजकाज / रसोई के कुकिंग ऑयल से बनेगा बायोडीजल, चलेगी आपकी कार!, ये है मोदी सरकार का नया प्लान

रसोई के कुकिंग ऑयल से बनेगा बायोडीजल, चलेगी आपकी कार!, ये है मोदी सरकार का नया प्लान

नई दिल्‍ली| भारत की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने पर्यावरण से प्रदूषण (Pollution) कम करने के लिए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने रसोई के कुकिंग ऑयल (Cooking Oil) से बायोडीजल (Bio dieasel) बनाने का नया तरीका ईजाद किया है. केंद्र सरकार ने एक बार इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल का दोबारा इस्तेमाल को लेकर एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. हम अपने किचन में जब कुकिंग ऑयल एकबार इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसे दोबारा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

मोदी सरकार ने इसे खराब तेल को भी उपयोग में लाने का नया तरीका ईजाद कर दिया है. इस कुकिंग ऑयल से अब मोदी सरकार बायोडीजल (Bio Diesel) बनाएगी और ये बायोडीजल आपकी कार में ईंधन के काम आएगा.

तेल कंपनियां इन दरों पर लेंगी

आपको बता दें कि कुकिंग ऑयल (Cooking Oil) चूंकि कुकिंग ऑयल एक बार इस्तेमाल होने के बाद दोबारा इस्तेमाल करने से सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (HPCL, BPCL, IOC) Indian Oil Corporation Ltd, Bharat Petroleum और Hindustan Petroleum) अब बायोडीजल बनाने को लेकर प्राइवेट कंपनियों से समझौता करेंगी, जो बायोडीजल बनाने के लिए प्लांट लगाएंगी. शुरुआत में तेल कंपनियां बायोडीजल 51 रुपये प्रति लीटर लेंगी और दूसरे साल इसकी कीमत बढ़कर 52.7 रुपये लीटर होगी और तीसरे साल बढ़कर 54.5 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. सरकार आने वाले समय में किचन में उपयोग किए गए तेल को लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. अब आप अपने किचन में यूज्ड ऑयल को 800112100 पर कॉल करके जमा करवा सकते हैं.

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *