शनिवार, मई 18 2024 | 04:18:39 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया नव दिशा संस्थान को देगी सहयोग

होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया नव दिशा संस्थान को देगी सहयोग


अलवर. होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अलवर में नेत्रहीन छात्रों के सशक्तीकरण के प्रयास में अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत नव दिशा संस्थान के साथ हाथ मिलाया हैं। इस पहल का उद्घाटन जिला परिषद के सीईओ अंशदीप (आईएएस), पंचायती राज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ आकाशदीप अरोड़ा (आरएएस), नवदिशा संस्थान के निदेशक अवनीश मलिक तथा होण्डा मोटर्स एंड स्कूटर लिमिटेड के निदेशक हरभजन सिंह की मौजूदगी में किया गया।

इसके तहत शौचालयों का निर्माण, वॉटर कूलर्स एवं वॉटर प्यूरीफायर का इन्सटॉलेशन सहित कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे। इस पहल के तहत चालू वर्ष 2018 में 360 दिव्यांगों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस मौके पर हरभजन सिंह ने कहा एक जिम्मेदार कारोबार संस्था होने के नाते हम समाज कल्याण में योगदान देना चाहते हैं। हमें विश्वास है दिव्यांग बच्चों को मिलने वाला यह सहयोग उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

Check Also

Nayara Energy to invest Rs 600 crore to set up ethanol manufacturing plant in India

नयारा एनर्जी भारत में एथेनॉल मैनुफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए करेगी रु 600 करोड़ का निवेश

देश में उत्पादन बढ़ाने के लिए एथेनॉल प्लांट स्थापित कर अपने बिज़नेस वर्टिकल को बेहतर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *