रविवार , अप्रेल 28 2024 | 02:32:13 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जयपुर जिले में 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन
In Jaipur district, more than 10 lakh families got registered for Mukhyamantri Chiranjeevi Bima Yojana in inflation relief camp.

जयपुर जिले में 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन

जयपुर। निरोगी राजस्थान का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का आगाज किया था। आज यह योजना आमजन में लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। यही कारण है कि महंगाई राहत कैंप में जयपुर जिले में 10 लाख से भी ज्यादा परिवारों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

अब तक 51 लाख 80 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड हुए वितरित

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में अब तक 13 लाख 14 हजार 682 परिवारों को 51 लाख 80 हजार 979 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 33 हजार 589, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख 327, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख 327, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 81 हजार 236, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 लाख 44 हजार 562 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 लाख 21 हजार 471, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 66 हजार 978, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 79 हजार 860, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 25 हजार 575, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 27 हजार 34 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

सोमवार को वितरित किये गए 40 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड

उन्होंने बताया कि सोमवार को 40 हजार 25 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 4 हजार 453, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 हजार 516, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 हजार 516, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 631, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 हजार 539 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 हजार 626, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 हजार 164, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 हजार 301, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 190, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 89 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

Check Also

राज्यपाल ने सरदार पटेल का किया भावभरा स्मरण

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राजभवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *