मंगलवार, मई 21 2024 | 10:46:04 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / India Auto sales: यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में 28 फीसदी बढ़ी- SIAM
India Auto sales: Wholesale sales of passenger vehicles grew by 28 percent in November - SIAM

India Auto sales: यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में 28 फीसदी बढ़ी- SIAM

jaipur. देश में यात्री वाहनों (PV) की थोक बिक्री (India Auto Sales) नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2,76,231 यूनिट पर पहुंच गई। वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Organization Society of Indian Automobile Manufacturers) (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों और कारों दोनों की मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है।

यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 फीसदी बढ़ी

नवंबर, 2021 में डीलरों को 2,15,626 यात्री वाहनों की आपूर्ति कराई गई थी। वहीं यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 फीसदी बढ़कर 1,38,780 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,05,091 इकाई रही थी। इसी तरह, यात्री कारों की आपूर्ति भी इस दौरान 29 फीसदी बढ़कर 1,30,142 यूनिट हो गई।

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 16 फीसदी बढ़ी

नवंबर 2021 में 1,00,906 यात्री कारों आपूर्ति कराई गई थी। हालांकि वैन की बिक्री पिछले महीने घटकर 7,309 इकाई रह गई। नवंबर 2021 में 9,629 वैन बिकी थीं। पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 12,36,190 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,61,493 इकाई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7,88,893 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 इकाई थी। इसी तरह, स्कूटर की थोक बिक्री बढ़कर 4,12,832 इकाई और कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 45,664 इकाई
हो गई।

Check Also

R&D investment should be given priority for economic growth in India - Tarun Mehta

भारत में आर्थिक वृद्धि के लिए आरएंडडी निवेश को प्राथमिकता दी जानी चाहिए – तरुण मेहता

नई दिल्ली : हाल ही में अपने एक ट्वीट में एथर एनर्जी के सीईओ, तरुण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *