सोमवार, मई 13 2024 | 01:17:41 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / आईकू ने पॉवरफुल नियो सीरीज का किया विस्तार; भारत के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 4एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ नियो 7 लॉन्च 
iQOO Expands Powerful Neo Series; Neo 7 launched with India's first MediaTek Dimensity 8200 4nm mobile platform

आईकू ने पॉवरफुल नियो सीरीज का किया विस्तार; भारत के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 4एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ नियो 7 लॉन्च 

● 28,499 रुपए की प्रभावी शुरुआती कीमत पर उपलब्ध आईकू नियो 7 गुरुवार दोपहर 1 बजे से अमेजॉन और आईकू  ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध। ● 120W फ्लैश चार्ज, 64 एमपी ओआईएस कैमरा और 90 एफपीएस, मोशन कंट्रोल और फुल कवरेज 3डी कूलिंग सिस्टम जैसी गेमिंग सुविधाओं के साथ लैस

नई दिल्ली. नियो 6 की सफलता के बाद, आईकू (IQOO) ने आज भारत के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 4 एनएम प्रोसेसर के साथ इसके सक्सेसर आईकू नियो  7 (iQOO Neo 7) का अनावरण किया। यह स्मार्टफोन बेजोड़ गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ आईकू की लेटेस्ट परफॉर्मेंस ऑफरिंग है, जो इसे अपनी प्राइस रेंज में एक ऑल-राउंडर स्मार्टफोन बनाता है। आईकू नियो सीरीज़ को गेमिंग के प्रति उत्साही लोगों के साथ-साथ उनकी जरूरतों की पहचान करके और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और फीचर्स प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

4डी गेम वाइब्रेशन और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस

आईकू नियो 7 में भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 5जी 4एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म है, साथ ही इसमें एचडीआर 10+ और एसजीएस रिड्यूस ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 6.78” 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में फुल कवरेज 3डी कूलिंग सिस्टम, 1200 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और डायनामिक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर्स के साथ 4डी गेम वाइब्रेशन और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए मोशन कंट्रोल है। फोन जल्द ही पबजी स्टेट, कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल और बीजीएमआई (कमिंग सून) में 90 एफपीएस सपोर्ट करेगा। आईकू नियो  7 में 5000 एमएएच की बैटरी 120W फ्लैश चार्ज का दावा करती है, जो केवल 10 मिनट में चार्जिंग को 1% से 50% तक पहुंचा देती है। इसमें पॉवर और परफॉर्मेंस का सही कॉम्बिनेशन है।

आईकू परफॉर्मेंस सेंट्रिक प्रोडक्ट

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, आईकू के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर निपुन मार्या ने कहा, “आईकू परफॉर्मेंस सेंट्रिक प्रोडक्ट और सर्विस को प्रदान करने का पर्याय बन गया है जो उपभोक्ताओं के अनुभवों को बेहतर बनाता है। आईकू नियो 6 को पिछले साल हमारे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और हम इस साल उसके सक्सेसर, आईकू  नियो 7 को पॉवरफूल परफॉर्मेंस, बेहतर गेमिंग क्षमताओं, आधुनिक डिजाइन और जबरदस्त  कैमरे के साथ लाकर बहुत उत्साहित हैं। यह इस सेगमेंट में हाई परफॉर्मेंस पैकेज की तलाश कर रहे युवा, टेक्नो लवर्स कस्टमर के लिए आदर्श है।

एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13

आईकू नियो 7 16 फरवरी, 2023 दोपहर 1 बजे से अमेजॉन और आईकू ई-स्टोर पर 8जीबी+128जीबी वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए (प्रभावी कीमत 28,499) और 12जीबी+ 256 जीबी वेरिएंट के लिए (प्रभावी कीमत 32,499) 33,999 रुपए के एमओपी पर उपलब्ध होगा। यह दो स्टाइलिश रंगों में उपलब्ध है: इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू। इसके अलावा, कंपनी नियो 7 पर तीन साल का मंथली सिक्योरिटी अपडेट और एंड्रॉइड पर दो साल तक का अपडेट प्रदान कर रही है। फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 होगा।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *