शनिवार , मई 11 2024 | 01:33:46 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टैस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की, सिडैन सैगमेंट में नए सुरक्षा मानक स्थापित
Skoda Slavia and Volkswagen Virtus achieve 5 star rating in Global NCAP crash test, setting new safety benchmarks in sedan segment

स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टैस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की, सिडैन सैगमेंट में नए सुरक्षा मानक स्थापित

जयपुर। भारत की सबसे सुरक्षित कार निर्माता के तौर पर अपनी लीडरशिप को और अधिक पुख्ता करते हुए स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (Skoda Auto Volkswagen India) की दो सिडैन कारों – स्कोडा स्लाविया (car Skoda Slavia) और फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus car) ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टैस्ट (Global NCAP Crash Test) में सबसे ऊंची 5 स्टार रेटिंग हासिल कर ली है। व्यस्कों व बच्चों दोनों के लिए सुरक्षित इन दोनों कारों ने एडल्ट ऑकुपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑकुपेंट प्रोटेक्शन दोनों ही वर्गों में यह उच्चतम रेटिंग प्राप्त की है।

भारत में निर्मित पहली एसयूवी बन गई

इस उपलब्धि के साथ ही फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया ने भारत में सिडैन सैगमेंट में नए नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। गौरतलब है की अक्टूबर 2022 में स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टाइगुन ने भी यही 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की थी और ऐसा करने वाली वे भारत में निर्मित पहली एसयूवी बन गई थीं। फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया कंपनी के मिशन का बेहतरीन उदाहरण हैं, यह मिशन है ’इंजीनियर इन इंडिया, फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड’। ग्रुप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का फोकस भारत में ऐसी कारें निर्मित करने का है जो यूरोपीय क्वालिटी मानकों पर खरे उतरें और घरेलू एवं विदेशी, दोनों बाज़ारों की मांग को पूरा करें।

भारत के लिए ज्यादा सुरक्षित कार

इस उपलब्धि पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा, ’’स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस के लिए ग्लोबल एनकैप की उच्चतम रेटिंग हमारे ग्रुप की स्थिति को और पुख्ता करती है, यह स्थिति है- भारत में सबसे सुरक्षित कार पोर्टफोलियो के साथ अग्रणी यूरोपीय कार विनिर्माता। भारत के लिए ज्यादा सुरक्षित कारों के विकास व प्रस्तुति के लिए यह उपलब्धि हमारी प्रतिबद्धता की परिचायक है।

मेड इन इंडिया मॉडल जो आराम, ड्राइविंग डायनमिक्स

व्यस्क एवं बच्चे दोनों किस्म के यात्रियों के लिए ग्लोबल एनकैप की फुल 5 स्टार रेटिंग हमारे जिन चार वाहनों को मिली है उनका उत्पादन हमारे प्लैटफॉर्म पर हुआ है और इससे हमारे ग्रुप की इंडिया 2.0 सफलता की पुष्टि होती है। हमारे मेड इन इंडिया मॉडल जो आराम, ड्राइविंग डायनमिक्स व सुरक्षा का संतुलन मुहैया कराते हैं उनके चलते ये न केवल देश में लोकप्रिय हो रहे हैं बल्कि ग्रुप के लिए निर्यात के अवसर भी खोल रहे हैं।’’ स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री, विपणन और डिजिटल) क्रिश्चियन काह्न वॉन सीलेन ने कहा, ’’ हम आश्वस्त हैं की स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस भारतीयों की प्रशंसा प्राप्त करते रहेंगे, खास कर उन कार खरीददारों की जो अपने परिवार व मित्रों की सुरक्षा के लिए जागरुक हैं।’’

मेड इन इंडिया

स्कोडा स्लाविया और कुशक तथा फॉक्सवैगन वर्टस एवं टाइगुन बहुत से ऐक्टिव और पैसिव सुरक्षा फीचरों के साथ आती हैं। इनमें शामिल हैं- मिडल रियर समेत सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबैल्ट, सभी यात्रियों के लिए ऐडजस्टेबल हैडरैस्ट, सीट बैल्ट वार्निंग, एयरबैग की संख्या 6 तक हो सकती है (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, 2 करटेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड), चाइल्ड लॉक, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट ऐंकरेज, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, मल्टी-कोलिज़न ब्रेक्स, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन एंड लाइट सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम (ऐक्सडीएस और ऐक्सडीएस प्लस)। दरवाज़ों में साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन बीम हैं। शीघ्र ही कंपनी स्कोडा कुशक और स्कोडा स्लाविया के हिस्सों का निर्यात भी शुरु करेगी जिन्हें वियतनाम के बाजार के लिए वहीं असैम्बल किया जाएगा, यह कार्य वर्ष 2024 के अंत तक होगा।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *