शुक्रवार , मई 10 2024 | 07:46:43 AM
Breaking News
Home / राजकाज / मोदी-ट्रंप की नई ‘दुश्मनी’ की वजह क्या है?

मोदी-ट्रंप की नई ‘दुश्मनी’ की वजह क्या है?

 

 

भारत ने अमरीका से आने वाले 29  सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है  इनमें दालें, लोहा और स्टील उत्पाद शामिल हैं. लेकिन ये  कदम क्यों उठाया गया?

मोदी सरकार ने जवाबी कार्रवाई में ऐसा किया है। दरअसल, अमरीका ने एकतरफा फैसले में कुछ स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया है। भारत ये दोनों उत्पाद अमरीका को निर्यात करता है, इसकी वजह से उस पर 25  करोड़ डॉलर का दबाव पड़ेगा। भारत दुनिया में अमरीकी बादाम का सबसे ज्यादा आयात करता है। ऐसे में बादाम पर 20 और अख़रोट पर 120 फीसदी की इम्पोर्ट ड्यूटी लगाकर वो भी अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के स्टील-एल्यूमीनियम पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले पर यूरोपीय संघ और चीन की तरह पलटवार करना चाहता है। भारत ने पिछले महीने अमरीका से टैरिफ के मोर्चे पर राहत देने को कहा था. दलील थी कि उसका स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट काफी कम है लेकिन भारत का आग्रह अमरीका ने नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद उसके वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन में जाने का फैसला किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जब से डोनल्ड ट्रंप ने कार्यभार संभाला है, भारत और अमरीका के बीच कारोबार को लेकर तल्ख़ी बढ़ती जा रही है.
साल 2016 में दोनों के बीच दोतरफा कारोबार 115 अरब डॉलर पहुंच गया था लेकिन ट्रंप सरकार भारत से साथ अपना 31 अरब डॉलर का घाटा कम करना चाहती है। इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने भारत से हार्ले-डेविडसन मोटरबाइक पर लगने वाली ड्यूटी हटाने को कहा था। उनके आग्रह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगी मोटरसाइकिल पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी थी लेकिन इससे भी ट्रंप सरकार संतुष्ट नहीं हुई। उनका कहना था कि अमरीका में बिकने वाली भारतीय बाइक पर कोई ड्यूटी नहीं लगता और भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए। दरअसल, ट्रंप इन दिनों काफ़ी आक्रामक है और इसकी वजह है कि अमरीका की अर्थव्यवस्था इन दिनों मज़बूत नज़र आ रही है।

ट्रंप की नीति क्या-अमरीका पहले  के वादे पर अमल की कोशिश में ट्रंप ने कारोबार को लेकर सख़्त रवैया अपनाया है। उन्होंने स्टील पर २५ और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी टैरिफ बढ़ा दिया है. हालांकि, भारत का अमरीका को स्टील-एल्यूमीनियम निर्यात कनाडा, मेक्सिको या चीन जैसी ज्यादा नहीं है लेकिन ये टैरिफ भारत पर भी लागू होते हैं। जवाब में भारत ने जो 29 सामान पर ड्यूटी लगाई या बढ़ाई है, उससे अमरीका पर लगभग 23.5  करोड़ डॉलर का बोझ पड़ेगा। ये 4 अगस्त से लागू होगा।  भारत ने अमरीका को विवादों के निपटारे को लेकर डब्ल्यूटीओ में भी लपेटा है लेकिन ये पहली बार नहीं है। ट्रंप के आने के बाद से कारोबार को लेकर भारत और अमरीका के बीच ठन चुकी है और उनसे पहले भी ऐसा हो चुका है।

भारत-अमरीकी की कारोबारी दुश्मनी-बराक ओबामा के दौर में अमरीका पोल्ट्री आयात पर पाबंदी और घरेलू सोलर पैनल मैन्युफ़ैक्चरर के लिए सब्सिडी प्रोग्राम की वजह से भारत को डब्ल्यूटीओ खींच ले गया था और भारत कारोबार में अवरोध पैदा करने के आरोप में अमरीका को इसी पंचायत में खींच ले गया। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत और अमरीका के बीच दोतरफा कारोबार साल 2014  में 104 अरब डॉलर पर था जो 2016  में बढ़कर 114 अरब डॉलर पहुंच गया।  दोतरफा मर्चेंडाइज़ ट्रेड 66.7 अरब डॉलर पर था। अमरीका को भारत का निर्यात 46  अरब डॉलर पर खड़ा था जबकि उससे आयात 21.7 अरब डॉलर रहा था। सितंबर, 2014 में भारतीय प्रधानमंत्री के अमरीकी दौरे में दोनों पक्षों ने उत्पाद-सेवाओं का दोतरफ़ा कारोबार 500 अरब डॉलर ले जाने का लक्ष्य बनाया था।

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *