शनिवार, मई 18 2024 | 11:35:10 PM
Breaking News
Home / रीजनल / एचडीएफसी बैंक की डिजिटल इनोवेशन समिट

एचडीएफसी बैंक की डिजिटल इनोवेशन समिट

जयपुर। एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को राजस्थान में डिजिटल इनोवेशन समिट लॉन्च करने की घोषणा की। यह समिट बैंक के विकास के अगले चरण को ऊर्जा प्रदान करने के उद्देेश्य से स्टार्ट-अप को अपने इनोवेशंस को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतरीन मंच है। एमआईआईसी, एमएनआईटी जयपुर के परिसर में आयोजित इस समिट के लिए कुल प्राप्त 105 आवेदनों में से 23 स्टार्टअप्स का चयन किया गया है, जहां उन्होने अपने विचार एक निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किये। एचडीएफसी बैक के हेड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन रजनीश खरे ने कहा  कि डीआईएस स्टार्ट-अप्स की विघटनकारी प्रौद्योगिकियों और एचडीएफसी का गठजोड़ है। उन्होंने कहा राजस्थान में डिजिटल इनोवेशन समिट का उद्देश्य अत्याधुनिक विश्व प्रौद्योगिकी समाधान को उपलब्ध कराना है।

Check Also

'Wed in India' exhibition inaugurated in Jaipur

वैड इन इंडिया’ प्रदर्शनी का जयपुर में उद्घाटन

जयपुर के जेईसीसी में 7 मई तक चलेगी प्रदर्शनी, पर्यटन मंत्रालय हैरिटेज सम्पत्तियों का ब्यौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *