शुक्रवार , अप्रेल 26 2024 | 07:36:31 PM
Breaking News
Home / बाजार / ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को 1,370 करोड़ रुपये का लाभ

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को 1,370 करोड़ रुपये का लाभ

जयपुर। अप्रैल-जून 2019 तिमाही में आमदनी में शानदार वृद्धि की वजह से ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का मुनाफा साल-दर-साल 95% की बढ़ोतरी के साथ 1,370 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 701 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून 2019 तिमाही में ऐक्सिस बैंक की कुल आमदनी 19123.71 करोड़ रुपये रही है। इससे पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 15702.01 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।
निजी क्षेत्र के इस बैंक की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) कारोबारी साल 2019-20 की पहली तिमाही में साल-दर-साल 13% की बढ़ोतरी 5,843.65 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान बैंक की गैर ब्याज आय (Non-interest income) साल-दर-साल 32.3% की बढ़ोतरी 3,868.8 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक की गैर ब्याज आय 2924.9 करोड़ रुपये रही थी।
जहाँ तक ऐक्सिस बैंक के प्रॉविजन्स का सवाल है, कारोबारी साल 2019-20 की पहली तिमाही में इसने 3,814.6 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की है। तिमाही-दर-तिमाही के लिहाज से देखें तो यह 41% अधिक है, जबकि साल-दर-साल के लिहाज से यह 14.3% अधिक है। इससे पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 3,337.70 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की थी।
साल-दर-साल के लिहाज से देखें तो बैंक के ग्रॉस एनपीए (Gross NPAs) में गिरावट आयी है और यह बीती तिमाही में घट कर 5.25% हो गया है। जून 2018 में समाप्त तिमाही में बैंक का ग्रास एनपीए 6.52% रहा था। इसी अवधि में बैंक का नेट एनपीए (Net NPAs) भी घट गया है और यह 3.09% से घट कर जून 2019 में खत्म तिमाही में 2.04% रह गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में ऐक्सिस बैंक का शेयर 1.82% की गिरावट के साथ 706.55 रुपये पर बंद हुआ। आज इसने ऊपर की ओर 727.70 रुपये और नीचे की ओर 701.10 रुपये का स्तर छुआ।

Check Also

पिछली तिमाही और छमाही के लिए आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के वित्तीय परिणाम घोषित

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के लिए अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *