शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 09:35:56 PM
Breaking News
Home / राजकाज / ब्रिटेन आया मंदी की चपेट में, जीडीपी में आई 20.4 प्रतिशत की भारी गिरावट
Britain is in recession, 20.4 percent decline in GDP

ब्रिटेन आया मंदी की चपेट में, जीडीपी में आई 20.4 प्रतिशत की भारी गिरावट

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus pandemic) पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दूसरी तिमाही में जीडीपी में 20.4 प्रतिशत की भारी गिरावट (GDP fall) आई है। इसके साथ ही ब्रिटेन (Britain) की अर्थव्यवस्था आधिकारिक रूप से मंदी (recession) की चपेट में आ गई है। ब्रिटेन में लगातार दो तिमाही के दौरान नकारात्मक विकास दर होने पर अर्थव्यवस्था को आधिकारिक रूप से मंदी की चपेट में माना जाता है।

अर्थव्यवस्था 2.2 प्रतिशत घटी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था 2.2 प्रतिशत घटी थी। दूसरे देशों के विपरीत ब्रिटेन की सांख्यिकी एजेंसी तिमाही आंकड़ों के साथ ही मासिक आंकड़े भी जारी करती है और इन आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद दिख रही है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था जून में गैर-मूलभूत वस्तुओं की दुकानों को फिर से खोलने की इजाजत देने के बाद 8.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। ब्रिटेन की सरकार को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था को खोलने और कामकाज को आसान बनाने के चलते आगे सुधार होगा।

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *