शनिवार, मई 18 2024 | 05:56:03 PM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / F-16 को गिरते देख अभिनंदन ने भेजा था संदेश

F-16 को गिरते देख अभिनंदन ने भेजा था संदेश


नई दिल्ली. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के F-16 विमान को अपनी सूझबूझ और बहादुरी से मार गिराया। नौशेरा सेक्टर में पिछले सप्ताह हुई इस मुठभेड़ में विंग कमांडर ने कंट्रोल रूम को विमान को मार गिराने की सूचना दी थी। उन्होंने अपने आखिरी संदेश में कहा था कि पाकिस्तान का F-16 भी सूचना दी थी। पाकिस्तान ने पिछले शुक्रवार को लगभग 60 घंटे तक विंग कमांडर को हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया था। उनका मिग-21 विमान हवाई मुठभेड़ के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर पीओके में जा गिरा और लॉन्ग रेंज मिसाइल दागे जाने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उन्हें विमान से निकलकर अपनी जान बचानी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि हवाई मुठभेड़ को अंजाम देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन पूरी तरह से तर्क थे और वह हर डिटेल साझा कर रहे थे।                                                                                                 उन्होंने पाकिस्तानी जेट को अपने R73 मिसाइल से मार गिराने के बाद ग्राउंड कंट्रोलर्स को दुश्मन का विमान ध्वस्त करने की सूचना दी थी। भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान में भी कहाए पाकिस्तानी F-16 जेट ने कई लॉन्ग रेंज मिसाइल दागीं और उनका निशाना भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान थे। सूत्रों का कहना है कि कम से कम पाकिस्तान ने 4 AMRAAM मिसाइल दागी लेकिन इससे कोई और फाइटर जेट क्षतिग्रस्त नहीं हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हवा में दूसरे मिराज 2000 और SU30MKi विमान रक्षात्मक प्रक्रिया के तौर पर क्यों मौजूद थे। इन दोनों विमानों से कोई लॉन्ग रेंज मिसाइल नहीं दागी गई। साथ ही सामान्य परिस्थितियों में फाइटर जेट को दुश्मन के क्षेत्र में टारगेट हिट करने के लिए प्रयोग नहीं करने की परंपरा रही है।

Check Also

बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की

जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *