शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 11:02:13 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अमेजन प्राइम वीडियो की पहली तमिल एंथोलॉजीफिल्म पुथम पुढु कालाई स्‍ट्रीम करें
Stream the first Tamil anthology film Putham Pudhu Kalai of Amazon Prime Video

अमेजन प्राइम वीडियो की पहली तमिल एंथोलॉजीफिल्म पुथम पुढु कालाई स्‍ट्रीम करें

मुंबई। अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazone Prime Video) इस सप्ताह दर्शकों के मूड के लिए रोमांचक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय शीर्षकों के साथ उन्हें खुश करने जा रहा है। 16 अक्‍टूबर  से प्राइम सदस्य अमेज़न प्राइम वीडियो की पहली अनोखी तमिल फिल्मों का संकलन पुथम पुढु कालाई (Tamil anthology film Putham Pudhu Kalai) का आनंद ले सकते हैं जो प्यार, नई शुरुआत,  दूसरा मौका और उम्मीद की किरण दर्शाती पांच कहानियाँ हैं। इस संकलन में पाँच तमिल शॉर्ट फिल्में हैं जिन्हें कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान तमिल सिनेमा के 5 सबसे मशहूर निर्देशकों  – सुधा कोन्गारा, गौथम मेनन, सुहासिनी मणि रत्नम, राजीव मेनन और कार्थिक सुब्बाराज द्वारा फिल्माया गया है।

परिवार का मनोरंजन करने वाली मलयालम फिल्म हलाल लव स्टोरी

15 अक्‍टूबर से पूरे परिवार का मनोरंजन करने वाली मलयालम फिल्म हलाल लव स्टोरी का डायरेक्ट टू सर्विस वर्ल्ड प्रीमियर स्ट्रीम करें। ज़कारिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण आशिक अबू, हर्षद अली और जेस्ना आशीम द्वारा पपाया फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। पूरे परिवार का मनोरंजन करने वाली इस हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म में मलयालम सुपरस्टार इंद्रजीत सुकुमारन, जाने माने अभिनेता पार्वथी थिरुवोथू, जोजू जॉर्ज, सौबिन शाहीर, ग्रेस एंटोनी और शराफुद्दीन प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

नाटक वॉट द कॉन्स्टिट्यूशन मीन्स टू मी का फिल्मी वर्जन

हैडी श्रेक की मुख्य भूमिका वाला, विशेष रुप से सराहा गया और पुरस्कार से नवाज़ा गया नाटक वॉट द कॉन्स्टिट्यूशन मीन्स टू मी का फिल्मी वर्जन अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Vide) पर 16 अक्‍टूबर को प्रीमियर किया जाएगा। मैरिएल हेलर द्वारा निर्देशित इस विशेष पेशकश का निर्माण हेलर की नए तौर पर लॉन्च की गई प्रॉडक्शन कंपनी नेचर द्वारा किया गया है।

अमेज़न प्राइम वीडियो : 5 भारतीय भाषाओं में 9 बहुप्रतीक्षित फिल्‍मों का ग्लोबल प्रीमियर करेगा

Check Also

Nearly half of India's Gen Z population ready to travel abroad alone for the first time, reveals SkyScanner

स्काईस्कैनर ने खुलासा किया कि भारत में जेन ज़ी की लगभग आधी आबादी पहली बार अकेले विदेश जाने के लिए तैयार

जीवन के भव्य अनुभव लेने की इच्छा 46 प्रतिशत जेन ज़ी को ग्लोबल कंसर्ट और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *