शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 05:53:17 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / इन्फिनिक्स की लेटेस्ट किफायती और बेहतरीन डिज़ाईन की डिवाईस  स्मार्ट 7  केवल 7,299 रु. में इनोवेशन की सीमाओं का कर रही विस्तार 
Infinix's latest affordable and best designed device Smart 7 at just Rs.7,299. expanding the boundaries of innovation in

इन्फिनिक्स की लेटेस्ट किफायती और बेहतरीन डिज़ाईन की डिवाईस  स्मार्ट 7  केवल 7,299 रु. में इनोवेशन की सीमाओं का कर रही विस्तार 

जयपुर. सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली 6000 mAh की इस डिवाईस में 7GB ¼4GB/3GB वर्चुअल RAM½ तक की एक्सपैंडेबल RAM और 64 GB का स्टोरेज है, जो माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा 2 टेराबाईट तक बढ़ाया जा सकता है इसमें 500 NITS तक की ब्राईटनेस के साथ 6.6’’ HD+डिस्प्ले है। इसमें सिल्वर आयन द्वारा चार्ज्ड एंटीबैक्टीरियल बैक पैनल के साथ वेव पैटर्न डिस्प्ले है। यह लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 12 और XOS12 स्किन के साथ अपग्रेडेड है। यह बेहतर सुरक्षा के लिए कैमरा मॉड्यूल के पास एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस डिवाईस में ड्युअल फ्लैश के साथ 13 MP का ड्युअल एआई कैमरा और एक समर्पित एलईडी फ्लैश के साथ 5 MP का सेल्फी कैमरा है।

6,000 mAh की शक्तिशाली बैटरी

इन्फिनिक्स ने अपनी लेटेस्ट और किफायती स्मार्ट-सीरीज़ के साथ स्मार्टफोन के दैनिक अनुभव को और ज्यादा बेहतर बना दिया है। अग्रणी टेक्नॉलॉजी ब्रांड्स में से एक, इन्फिनिक्स ने स्मार्ट 7 लॉन्च (infinix smart 7 launch) किया है, जो एक स्टाईलिश एवं आधुनिक स्मार्टफोन है। इसमें बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा शक्तिशाली बैटरी और ज्यादा विशाल मैमोरी है, जो यूज़र्स को बहुत ही दिलचस्प अनुभव प्रदान करते हैं। फ्लिपकार्ट पर केवल 7299 रु. में उपलब्ध, स्मार्ट 7 में अनेक अत्याधुनिक विशेषताएं हैं। इसमें 25 प्रतिशत ज्यादा ब्राईटनेस के साथ 6.6 ईंच का HD+ डिस्प्ले, 6,000 mAh की शक्तिशाली बैटरी और 7 GB ¼4GB /3GB वर्चुअल त्।ड) तक की एक्सपैंडेबल RAM और 64 GB स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों: एमराल्ड ग्रीन, नाईट ब्लैक, और एज़्योर ब्लू में आता है।

इन्फिनिक्स स्मार्ट सीरीज़ ने 8000 रु. से कम के सेगमेंट में

‘‘किफायती इनोवेशन के साथ इन्फिनिक्स स्मार्ट सीरीज़ ने 8000 रु. से कम के सेगमेंट में इनोवेशन व परिवर्तन लाने में मुख्य भूमिका निभाई है। श्रेणी की अनेक सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं, जैसे बड़ी एवं ज्यादा ब्राईट स्क्रीन,
विशाल स्टोरेज एवं बैटरी के साथ पोर्टफोलियो में स्मार्ट 7 का लॉन्च उपभोक्ताओं को बेहतरीन वैल्यू-फॉर मनी प्रस्ताव प्रदान करने में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा, जो फीचर फोन से एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन मंे अपग्रेड होकर वैल्यू चेन में एक स्थान ऊपर आ जाएंगे।’’

राज्य में 70 से ज्यादा सर्विस सेंटर

अनीष कपूर, सीईओ-इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘हमारी ऑफलाईन रिटेल योजना में राजस्थान हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। राज्य में हमारे पास 70 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं और उपभोक्ता अपने नजदीकी
स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स पर नया इन्फिनिक्स स्मार्टफोन देख व खरीद सकते हैं। ग्राहकों की जरूरतों पर केंद्रित रहते हुए हम अपने इनोवेटिव और खास उत्पादों के साथ राजस्थान में अपने कदमों को मजबूत करते रहेंगे।’’

सबसे बड़ा और वाईब्रैंट डिस्प्ले

ज्यादा बड़ा और ब्राईट मोबाईल अनुभव प्रदान करने के लिए, ऑल-न्यू स्मार्ट 7 में 6.6’’ का विशाल HD+ रिज़ॉल्यूशन और सिनेमेटिक व्यूईंग के लिए 500 NITS की ब्राईटनेस है। 1 निट से लेकर 500 NITS के बीच ऑटोमैटिक ब्राईटनेस कंट्रोल के कारण इस स्मार्टफोन पर इमेज और वीडियो बहुत स्पष्ट और आँखों के लिए सुकूनभरे होते हैं।

शानदार स्टोरेज एवं परफॉर्मेंस

ऑल-न्यू स्मार्ट 7 सबसे किफायती स्मार्टफोन हैं, जिसमें 64 GB स्टोरेज के साथ एक समर्पित माईक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जो स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ा सकती है, ताकि आपका पसंदीदा कंटेंट सुरक्षित रहे और आपको कभी भी स्पेस कम न पड़े। इसके साथ एक इनबिल्ट 4GB LPDDR4X RAM है और इसे 3 GB और बढ़ाया जा सकता है। वर्चुअल RAM फीचर द्वारा यूज़र्स 20 ऐप्स तक मल्टीटास्किंग करके सुगम अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश की है ‘ऑल न्यू Pulsar N250’, जो अपनी क्लास में गेम-चेंज कर देगी

बजाज ऑटो लिमिटेड का ऑल न्यू Pulsar N250, मोटरसाइकिल इंडस्ट्री का नया सितारा, अपने क्लास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *