शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 08:33:46 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जियो का प्रॉफिट करीब 3 गुना बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये
Jio's profit up nearly 3 times to Rs 2,520 crore

जियो का प्रॉफिट करीब 3 गुना बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दुनिया भर के दिग्गज निवेशकों के लिए निवेश के लिए सबसे फेवरेट बनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नतीजे भी इस अवधि के दौरान शानदार रहे हैं। जून में खत्म हुई तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की डिजिटल कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का शुद्ध लाभ लगभग 183 प्रतिशत उछलकर 2,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये लगातार 11 वीं तिमाही है जब Reliance Jio ने प्रॉफिट दर्ज किया है। Reliance Jio को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 891 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के प्रॉफिट में उछाल ग्राहकों की संख्या बढ़ने, बढ़े हुए शुल्क का फायदा मिलने और कर्ज घटाने से लागत में राहत मिलने की वजह से दर्ज हुआ है।

Jio ग्राहकों की संख्या 39.83 करोड़

तिमाही के दौरान कंपनी (Jio) की ऑपरेशन से आय भी 33.7 प्रतिशत बढ़कर 16,557 करोड़ रुपये हो गया। Jio कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 30 जून 2020 तक बढ़कर 39.83 करोड़ हो गयी। दूसरी तिमाही के दौरान प्रति ग्राहक Jio का औसत राजस्व यानि ARPU 140.3 रुपये प्रति माह रहा। मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान ये आंकड़ा 130.6 रुपये प्रति यूजर प्रति माह था। इस दौरान एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 55.4 फीसदी की बढ़त के साथ 7281 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से डेटा की औसत खपत पिछली तिमाही के मुकाबले 11.3 जीबी से बढ़कर 12.1 जीबी हो गई है।

यह भी पढें : देश में खुलेंगे 4100 Jio पेट्रोल पंप, रिलायंस ने फ्यूल BP से मिलाया हाथ

Check Also

हियरक्लियर ने एडवांस्ड हियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए जयपुर में नया क्लिनिक लॉन्च

यह लॉन्च राजस्थान में पहली बार ब्रांड की उपस्थिति का प्रतीक है जयपुर: एडवांस्ड हियरिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *