शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 09:14:34 AM
Breaking News
Home / रीजनल / पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ रु. के नए निवेश प्रस्तावों में से लगभग 10200 करोड़ रूपए का नया निवेश-एसीएस माइंस गुप्ता
22838 crore in petroleum sector. Out of the new investment proposals of Rs.10200 crores new investment - ACS Mines Gupta

पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ रु. के नए निवेश प्रस्तावों में से लगभग 10200 करोड़ रूपए का नया निवेश-एसीएस माइंस गुप्ता

केयर्न वेदांता 20000 करोड़, ऑयल इण्डिया 663 करोड़, ओएनजीसी 1050 करोड़ फोकस एनर्जी द्वारा 1125 करोड़ रु. के निवेश कार्य जारी

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइन्स, पेट्रोलियम, उद्योग व एमएसएमई वीनू गुप्ता ने बताया कि राज्य में पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ के निवेश प्रस्तावों में से लगभग 10200 करोड़ रूपए के नये निवेश प्रस्तावों पर कार्य किये जा चुके हैं, वहीं प्रदेश में पेट्रोलियम क्षेत्र के चारों निवेशकों द्वारा कार्य जारी है।

एसीएस माइंस वीनू गुप्ता ने पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समन्वित प्रयासोें से इंवेस्ट राजस्थान के तहत पेट्रोलियम क्षेत्र में केयर्न वेदांता द्वारा 20 हजार करोड़ रु.,ऑयल इण्डिया द्वारा 663 करोड़ रु.,ओएनजीसी द्वारा 1050 करोड़ रु. और फोकस एनर्जी द्वारा 1125 करोड़ रु. के नए निवेश प्रस्तावों पर करार किये गये थे। उन्होंने बताया कि चारों ही निवेशक कंपनियों द्वारा प्रदेश में निवेश प्रस्तावों पर तेजी से क्रियान्वयन जारी हैं और 10 हजार 245 करोड़ रु. से अधिक के निवेश कार्य किये जा चुके हैं। प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से निवेश कार्य प्रगति पर है।

बाड़मेर और जालौर जिले में 9450 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्य

गुप्ता ने बताया कि पेट्रोलियम क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश केयर्न वेदांता द्वारा बाड़मेर और जालौर जिले में किया जा रहा है। 20 हजार करोड़ रूपए के निवेश करार के विरूद्ध अब तक बाड़मेर और जालौर जिले में 9450 करोड़ रूपए लागत से पीएमएल और पीईएल ब्लॉक में एक्सप्लोरेशन और अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी तरह से फोकस एनर्जी द्वारा जैसलमेर ब्लॉक में 1125 करोड़ रु. के निवेश कार्यों के विरूद्ध 270 करोड़ रु. के निवेश कार्य किए जा चुके हैं। एसीएस वीनू गुप्ता ने बताया कि ओएनजीसी द्वारा बीकानेर व जैसलमेर की पीएमएल व पीईएल में एक्सप्लोरेशन और उत्पादन में 1050 करोड़ रु. के निवेश कार्य किए जा रहे हैं जिसमें से 326 करोड़ 23 लाख रु. से अधिक निवेश कार्य पूर्ण हो गये हैं। इसी तरह से ऑयल इण्डिया द्वारा 663 करोड़ रूपए के निवेश लक्ष्य के विरूद्ध जैसलमेर मेें 270 करोड़ रूपए के कार्य किए जा चुके हैं।

निदेशक मांइस एवं पेट्रोलियम संदेश नायक ने बताया कि इंवेस्ट राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के साथ ही विभाग द्वारा अनवरत समन्वय बनाते हुए प्रदेश में लगभग 10200 करोड़ रु. से अधिक के निवेश कार्य धरातल पर ला दिये हैं।

रोजगार की राह खुली

निदेशक नायक ने बताया कि इससे प्रदेश में पेट्रोलियम क्षेत्र में एक्सप्लोरेशन और खनन कार्य को गति मिली है, वहीं नए निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों के लिए रोजगार की राह खुली हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान आज ऑनलैण्ड क्षेत्र में देश में सर्वाधिक खनिज कच्चा तेेल उत्पादक प्रदेश बन गया है। अतिरिक्त निदेशक अजय शर्मा ने प्रदेश में पट्रोलियम क्षेत्र की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उप सचिव माइंस नीतू बारूपाल, ओएसडी एमपी मीणा, अतिरिक्त निदेशक माइंस बीएस सोढ़ा, अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा, अतिरिक्त निदेशक जियोलोजी आलोक प्रकाश जैन, एमएसई जयपुर प्रताप मीणा, एसजी संजय गोस्वामी आदि ने हिस्सा लिया।

Check Also

सुगम, सहज, सुरक्षित मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की पहल

366 सहायक मतदान केन्द्रों का निर्वाचन आयोग ने किया अनुमोदन, प्रदेश में अब 52122 मतदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *